बेगुसराय, अगस्त 17 -- बेगूसराय। तिलरथ स्टेशन के पास अप लाइन में रविवार की अहले सुबह ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। घटना तिलरथ स्टेशन के अप लाइन में होने की बात बताई जा रही है। युवक की पहचान महेशखूंट इंग्लिश टोला खगड़िया निवासी जितेन्द्र पोद्दार के 21 वर्षीय पुत्र शिव कुमार के रुप में हुई है। जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना किस ट्रेन से और कैसे हुई है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। मामले की सूचना परिजनों को देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...