पलामू, जुलाई 15 -- मेदिनीनगर। सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा गांव के समीप सोमवार के सुबह में पैसेंजर ट्रेन से गिरने से हैदरनगर थाना क्षेत्र के कोशियारा गांव निवासी 18 वर्षीय प्रयाग कुमार जख्मी हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज जारी है। टीओपी पुलिस महेंद्र कुमार ने बताया कि उपस्थित लोगों के अनुसार सोमवार के सुबह में हैदरनगर से पैसेंजर ट्रेन पकड़ कर मेदिनीनगर आ रहा था, ट्रेन में भीड़ होने के कारण युवक गेट पर ही खड़ा था। अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण युवक ट्रेन से गिर गया। ग्रामीणों ने गंभीर स्थिति में एमआरएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...