देवघर, सितम्बर 7 -- देवघर। दिल्ली-हावड़ा ट्रेन से गिरने जसीडीह में कार्यरत कर्मचारी संजय महथा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मामले की जानकारी लोगों को होने पर सूचना आरपीएफ को दी। उन्होंने उसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है। घायल बिहार के गया जी निवासी हैं। उन्होने बताया कि वह दिल्ली-हावड़ा ट्रेन में खाना पहुंचाने के लिए गए थे। ट्रेन के खुलते ही नीचे उतरने के क्रम में अचानक पैर फिसल गया और वह ट्रेन से गिर गए। इससे उनकी गंभीर चोटें आईं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...