मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 23 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। समस्तीपुर मुजफ्फरपुर रेलखंड के ढोली स्टेशन पर मंगलवार की सुबह ट्रेन से गिरकर एक युवक कट गया। शव की तलाशी लेने पर उसकी जेब से पुलिस ने दलसिंहसराय से मुजफ्फरपुर तक का रेल टिकट बरामद किया। स्टेशन प्रशासन से सूचना मिलते ही ढोली में कार्यरत आरपीएफ सिपाही सुनील कुमार ने सहयोगियों के शव की फोटोग्राफी कर रेललाइन से हटाया। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है। समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...