कानपुर, जनवरी 10 -- कानपुर। आसोम से पुरानी दिल्ली के बीच चलने वाली ब्रह्मपुत्र मेल के एसी अटेंडेंट की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। जीआरपी ने मृतक के पास मिले कागजातों के आधार पर उनकी पहचान की। साथियों ने पोस्टमार्टम कराकर उनका शव गुवाहाटी भिजवाया। वहीं, जीआरपी ने गेट पर खड़े होने के दौरान नींद में झपकी आने से गिरने से मौत होने की आशंका जताई। आसोम के कामरूप थाना हाजो के बग्गल टोला निवासी 32 वर्षीय संजीव डेका रेलवे कर्मी थे। उनके परिवार में पत्नी सोममोनी व बेटा रिदिप डेका है। उनके साथी अविनाश कुमार और गौरव ने बताया कि वह असम से पुरानी दिल्ली जा रही ब्रह्मपुत्र मेल में एसी अटेंडेंट थे। हादसे के बाद उनके परिवार में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...