चंदौली, दिसम्बर 14 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के भोजापुर रेलवे क्रासिंग के समीप रविवार की सुबह डाउन लाइन के पटरी के किनारे 25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिला। आशंका जताई जा रही कि युवक किसी ट्रेन से गिर गया होगा। पुलिस शव कब्जे में लेकर शिनाख्त करने में जुटी है। शव शिनाख्त के बाद बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। कोतवाल दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर मर्चरी में रखवा दिया गया है। बताया कि मृतक की जेब से 20 रुपये का नोट बरामद हुआ। छानबीन के दौरान पता चला है कि डाउन की किसी ट्रेन से गिरकर हादस हुआ है। इ सके लिए जीआरपी से मदद ली जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...