छपरा, जुलाई 12 -- छपरा, हमारे संवाददाता। छपरा - सोनपुर रेल खंड पर अवतार नगर थाना क्षेत्र में किसी ट्रेन से गिरकर एक 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। अवतार नगर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम शनिवार को छपरा सदर अस्पताल में कराया है। समाचार लिखे जाने तक पहचान नहीं हो पाई है वहीं 72 घंटे तक शव को सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखा जाएगा। भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट , पति-पत्नी व पुत्री जख्मी एकमा । थाना क्षेत्र के तरवनिया गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में पति-पत्नी व पुत्री जख्मी हो गयी। इस संबंध में थाना क्षेत्र तरवनिया गांव निवासी बबन महतो की पत्नी गीता देवी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करा कर अपने ही पड़ोसी स्व रामदेव महतो के पुत्र परशुराम महतो को नामजद आरोपी बनाया है । अपनी प्राथमिकी में कहा है कि शुक...