नोएडा, जुलाई 28 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-39 थाने की पुलिस ने पश्चिम बंगाल से ट्रेन के जरिये ट्रॉली बैग में गांजा लाकर जिले में तस्करी करने वाले आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 11 किलो 144 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत एक लाख रुपये आंकी गई। एसीपी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर-37 चौकी प्रभारी को मुखबिर ने सूचना दी कि दादरी रोड पर शशि चौक के पास एक तस्कर बैग में गांजा लेकर ग्राहकों को तलाश रहा है। चौकी प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और संदिग्ध व्यक्ति के बैग की तलाशी ली तो उसमें 11 किलो से अधिक गांजा निकला। तस्कर की पहचान बिहार के कटियार जिले के अमदाबाद निवासी 30 वर्षीय मोहित मंडल के रूप में हुई। वर्तमान में वह सेक्टर-10 की जेजे कॉलोनी में परिवार के साथ रह रहा है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया...