नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- नई दिल्ली, व. सं.। ट्रेन से गांजा तस्करी करने वाले गिरोह का पश्चिमी दिल्ली जिला पुलिस ने पर्दाफाश किया है। एंटी नारकोटिक्स सेल ने गिरोह की दो महिला तस्करों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों सुल्ताना, नूरजहां, टोनी सिंह और संतोष के पास से Rs.25 लाख रुपये का 47 किलोग्राम से ज्यादा गांजा बरामद किया गया है। दो महिलाएं बंगाल की रहने वाली हैं और बंगाल से ट्रेन के जरिए गांजा लेकर खुद आती थीं। गांजे को दिल्ली के कलस्टर इलाके में बेचा जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...