जहानाबाद, अगस्त 5 -- मखदुमपुर ,निज संवाददाता। पटना- गया रेल खंड पर मखदुमपुर स्टेशन से उत्तर मगध मोनार्क होटल के पास ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गई। मृत्य युवक मनोज कुमार (36) निकट के सैदपुर गांव का रहने वाला था। घटना मंगलवार सुबह 6:30 बजे की बताई जाती है। गया की ओर से आने वाली पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही मखदुमपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद भेजा। थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। युवक की मौत के बाद घर में मातम पसर गया। महिलाओं का रो- रोकर बुरा हाल है। फोटो- 05 अगस्त जेहाना- 10 कैप्शन- ट्रेन से कटकर युवक की मौत के बाद पोस्टमार्टम कक्ष के समीप लगी परिजनों की भीड़।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...