बाराबंकी, दिसम्बर 8 -- बाराबंकी। सफदरगंज थाना के महमूदपुर गांव के पास सोमवार की सुबह ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में वहां भीड़ जुट गई। घटना से मृतक के घर में कोहराम मचा है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। महमूदपुर गांव के पास से ही रेल लाइन गुजरी है। सोमवार की सुबह करीब नौ बजे इसी गांव का आकाश रावत (25) पुत्र बलमीत खेत की ओर जा रहा था। वह रेल पटरी को पार कर रहा था। इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया। इस घटना में ट्रेन से कटकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर मृतक के परिजन भी पहंुच गए। आकाश का शव देख कर परिजन चीख पड़े। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसका पोस्टमार्टम कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...