सीतामढ़ी, फरवरी 18 -- बेतिया। नरकटियागंज-सुगौली रेलखंड में मुफस्सिल थाना के लोहारपट्टी गांव के समीप ट्रेन से कटकर एक अज्ञात महिला की मौत हो गयी। घटना रविवार की देर रात करीब 08:35 बजे की है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिराम सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया गया है। अस्पताल नाका प्रभारी वसंत कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत हुई है। शव की शिनाख्त की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद 72 घंटे के लिए शव को सुरक्षित शीतगृह में रखा गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक महिला की उम्र करीब 50 साल है। उसके शरीर में हरा-काला रंग का धारीदार साड़ी था और वह लाल पीला रंग का स्वेटर पहनी हुई थी। उन्होंने बताया कि घटना नरकटियागंज-सुगौली रेलखंड स्थित बेतिया रेलवे स्टेशन के करीब...