गाजीपुर, जून 12 -- दिलदारनगर। दरौली स्टेशन के समीप बुधवार को अप लाइन में किसी ट्रेन की चपेट में आने से मृत वृद्ध की शिनाख्त 60 वर्षीय जनार्दन सिंह पुत्र स्वर्गीय हरिसिंह निवासी शाहपुर के रुप में हुई। पहचान मृतक के भतीजे प्रदीप सिंह ने किया। बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई है। जीआरपी चौकी प्रभारी जयदान सिंह ने बताया कि शिनाख्त होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को दे दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...