मुजफ्फरपुर, मई 17 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के चंद्रलोक गुमटी के समीप ट्रेन से कटे युवक के शव की पहचान हो गई। शनिवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे उसके परिजनों ने मोतीझील पांडे गली निवासी पारस पटेल के 25 वर्षीय पुत्र सुशील कुमार के रूप में उसकी पहचान की। सुशील के बहनोई रोहित पटेल ने मेडिकल ओपी पुलिस को बताया उसका साला हलवाई का काम करता था। वह धूमधाम कर मजदूरी करता था। विगत 15 मई से वह गायब था। खोजबीन करने के बाद भी उसका पता नहीं चला। शनिवार को रेलवे पुलिस ने घटना की जानकारी दी। इसके बाद मेडिकल के पोस्टमार्टम हाउस पहुंच शव की पहचान की। मेडिकल ओपी प्रभारी गौतम कुमार साह ने बताया कि रेलवे पुलिस ने शव पहचान के लिए रखा था। अब कागजी प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...