रुद्रपुर, नवम्बर 17 -- किच्छा। पुरानी बरेली रोड के सामने रविवार को रेलवे पटरी पर मिले शव की पहचान 30 वर्षीय जगदीश पुत्र जोगी निवासी डिबडिबा फार्म रुद्रपुर के रूप में की गई। जगदीश के भाई सतीश ने बताया कि जगदीश पल्लेदारी करने का काम करता था और कुछ दिन से अवसाद में चल रहा था। वह दो तीन पहले घर से निकला था। एसएसआई राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...