उन्नाव, नवम्बर 11 -- नवाबगंज। एक युवक की ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची आरपीएफ व जीआरपी ने शिनाख्त न होने पर शव मॉच्र्युरी भेजा। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के गोकुल खेड़ा गांव के सामने कानपुर-लखनऊ रेलवे ट्रैक पर मंगलवार दोपहर करीब दो बजे एक युवक गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पीआरवी पहुंची। घटना क्षेत्र उनका न होने पर आरपीएफ व जीआरपी को सूचना दी। आरपीएफ एएसआई विजय प्रताप पांडेय ने बताया कि करीब 20 वर्षीय युवक की मौत हुई है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...