गाज़ियाबाद, जून 12 -- लोनी, संवाददाता। लोनी थाना क्षेत्र के खड़खड़ी रेलवे स्टेशन के आगे रेलवे ट्रैक पर गुरुवार सुबह एक युवक का शव तीन हिस्से में कटा मिला। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। दिल्ली से शामली की ओर जा रही मालवाहक गाड़ी के इंजन के ड्राइवर ने गुरुवार सुबह साढ़े पांच बजे खडखड़ी रेलवे स्टेशन के आगे रेलवे ट्रैक पर युवक का शव तीन हिस्से में पड़ा होने की सूचना लोनी रेलवे स्टेशन मास्टर को दी। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव के कपड़ो की तलाशी ली तो मृतक का नाम प्रवेश निवासी गांव मारकपुर थाना खेकड़ा जिला बागपत होने का पता चला। पुलिस ने उसकी पेंट की जेब से मिले मोबाइल से परिजनों को मामले की जानकारी दी। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक के परिजनों की ओर से शिकायत आने ...