लखनऊ, नवम्बर 17 -- दुबग्गा इलाके के एक गांव के पास रेलवे ट्रैक पर मृत मिले 25 वर्षीय युवक की हत्या नहीं हुई थी, बल्कि ट्रेन हादसे में जान गई थी। हालांकि पुलिस इस मामले में पिता की तहरीर पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर चुकी है। जांच में लोको पायलट ने पुष्टि की है कि युवक ट्रेन की पटरी पर बैठा था। हार्न बजाया तो युवक पटरी पर लेट गया, जिससे वह ट्रेन की चपेट में आ गया। एसीपी काकोरी शकील अहमद ने सोमवार को गांव जाकर छानबीन की। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आस पास लगे सीसी कैमरे की फुटेज खंगाली और रास्ते की भी जांच की है। दुबग्गा क्षेत्र के एक गांव में शनिवार रात रेलवे ट्रैक पर एक युवक का क्षत-विक्षत शव मिला था। पिता ने आलोक रावत और उसके दो-तीन अज्ञात साथियों पर हत्या का आरोप लगा रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि पुराने मामले में सुलह के दबाव का युवक ने व...