जमशेदपुर, नवम्बर 27 -- जमशेदपुर। जुगसलाई में कुंवर सिंह चौक के पास मंगलवार शाम ट्रेन से कटकर मरने वाले युवक की पहचान आरआईटी निवासी रमेश बाउरी (28) के रूप में हुई है। उसके रिश्तेदार विदेश बाउरी ने एमजीएम मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम गृह में जाकर शव की शिनाख्त की है। रिश्तेदार के अनुसार, रमेश बाउरी काम से जुगसलाई आया था। लाइन होकर पैदल लौटने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया। शिनाख्त होने के बाद रेल पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...