गाजीपुर, मई 28 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के रफीपुर गांव स्थित औड़िहार-सादात रेलवे लाइन पर बीती रात 8.30 बजे 70 भेड़ों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं 20 भेड़ गंभीर रूप से घायल हो गई। भेड़ पालक को लाखों का नुकसान हुआ है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सैदपुर कोतवाली पुलिस ने भेड़ों को रेलवे ट्रैक से हटवाया। क्षेत्र के हसनपुर गांव निवासी रमेश पाल भेड़ चराने का काम करता था। रमेश सोमवार देर शाम रफीपुर गांव के पास औड़िहार-सादात रेलवे ट्रैक के किनारे अपने भेड़ों को चरा रहा था। अचानक बारिश होने के कारण मौसम खराब हो गया जिससे वह घर वापस जाने लगा लेकिन रात हो गई। गांव जाने के दौरान रेलवे ट्रैक पार कर रहा था कि तेज रफ्तार छपरा लखनऊ सुपरफास्ट ट्रेन ट्रैक से गुजर रही थी। जिसकी चपेट में आने से 70 भेड़ों की मौत हो गई। करीब दो दर्जन भेड़ें...