मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 5 -- कोतवाली क्षेत्र में बुआडा रोड तहसील के समीप 65 वर्षीय व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान के बाद परिजनों को सूचना दी। व्यक्ति की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया है। रविवार दोपहर को बुआडा रोड तहसील के समीप रेलवे लाइन को कुछ लोग पार कर रहे थे। एक युवक की नजर लाइन पर मृत पडे एक व्यक्ति पर पडी। कुछ ही देर में मौके पर लोगों की भीड जमा हो गई। सूचना पर जीआरपी ओर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक की जेब से मिले कागजात के आधार पर पहचान गांव वाजिदपुर खुर्द निवासी सतेन्द्र चौधरी उर्फ गांधी के रूप में हुई। पहचान के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। व्यक्ति की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों ने बताया ...