गोपालगंज, जुलाई 26 -- थावे। पूर्वोत्तर रेलवे के थावे-गोरखपुर रेलखंड पर शुक्रवार की रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब सासमूसा स्टेशन के समीप गेट संख्या 8 के पास एक 50 वर्षीया अज्ञात महिला ट्रेन से कट गई। इस हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही रेल एसआई विनय कुमार चौधरी और नीतीश कुमार टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने शव को अपने कब्जे में लेकर प्राथमिक जांच की और फिर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। रेल थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि महिला की मौत साबरमती-थावे एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 19409) की चपेट में आने से हुई है। अब तक महिला की पहचान नहीं हो सकी है। पोस्टमार्टम के बाद शव को पहचान के लिए स्टेशन परिसर स्थित शीतगृह में 72 घंटे के लिए सुरक्षित रखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...