दुमका, सितम्बर 23 -- जामा। प्रतिनिधि जामा थाना क्षेत्र के दुमका-भागलपुर रेलवे लाईन के पास लगवन गांव के समीप से पुलिस ने मंगलवार को एक युवक को शव बरामद किया। जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने क्षत-विक्षत शव की सूचना थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये फुलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजवाया। तब तक शव की पहचान नहीं हो पायी थी। इसके उपरांत सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना प्रसारित होने पर शव की पहचान जामा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के 42 वर्षीय अरुण राय रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि वह मानसिक रूप से कमजोर था, जो सोमवार को घर से निकलकर भटकते हुए लगवन के तरफ चला गया था। देर रात ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी होगी। थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के उपरांत...