मथुरा, अक्टूबर 14 -- मथुर। डूडा में ठेकेदारी पर सफाई करने वाले कर्मचारी की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। जीआरपी ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सदर थाना क्षेत्र के चुरियाना मोहल्ला निवासी 40 वर्षीय नरेश पुत्र श्याम लाल डूडा में ठेकेदारी पर सफाई करने का काम करते थे। सोमवार की सुबह करीब 10:30 बजे वह अपने अन्य साथियों संग अमरनाथ विद्याआश्रम के निकट पटरी पार कर रहे थे। इसी बीच ट्रैक पर आई ट्रेन की चपेट में नरेश आ गए। उनके साथ उन्हें इलाज के लिए तुरंत ही जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद जीआरपी ने उनके शव को आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक यादराम सिंह ने बताया कि अमरनाथ विद्या आश्रम के निकट ट्रेन की चपेट में आ गया था। पो...