जौनपुर, अगस्त 21 -- बरसठी, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र कटवार हाल्ट स्टेशन के पश्चिमी छोर की तरफ एजे पैसेंजर ट्रेन से कटकर बुधवार की शाम को एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन पहचान नही हो सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये मोर्चरी भेज दिया। जौनपुर से प्रयागराज जाने वाली पैसेंजर ट्रेन कटवार हाल्ट स्टेशन से जाने के बाद एक 65 वर्षीय वृद्ध का शव दिखाई दिया। शव के दो टुकड़े हो गये थे। लोगों ने इसकी सूचना बरसठी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पहचान कराने का प्रयास की, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। मृतक सफेद शर्ट और पैंट पहना था। थानाध्यक्ष राजेश यादव ने बताया कि शव पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...