सीतामढ़ी, नवम्बर 28 -- सीतामढ़ी। रक्सौल-दरभंगा रेलखंड के मोहनी मंडल-ढेंग स्टेशन के बीच ढेंग पूर्वी गुमटी के आगे बुधवार को एक अज्ञात वृद्ध व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सूचना मिलते ही सुप्पी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। हालांकि, उस समय शव की पहचान नही हो पायी है। पोस्टमार्टम के बाद शव को पहचान के लिए 48 घंटे तक पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रखा गया था। इसी दौरान शुक्रवार को मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और शव की पहचान सुप्पी थाना क्षेत्र के विशनपुर निवासी 60 वर्षीय नथुनी पासवान के रूप में की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...