पटना, अक्टूबर 8 -- पीजी रेलखंड के तारेगना स्टेशन के पास मंगलवार को एक विवाहित ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान पूजा कुमारी (25) के रूप में हुई है। पूजा का नैहर मसौढ़ी‌ के खरजावां गांव और ससुराल धनरुआ के बघवर गांव में था। घटना के पीछे पारिवारिक कलह बताया जाता है। पूजा के पिता विरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि बेटी की शादी बघवर गांव निवासी अमरजीत कुमार से की थी। दामाद मद्रास में निजी नौकरी करता है। ससुराल में विवाद के बाद पूजा घर से निकली और तारेगना स्टेशन पहुंचकर जान दे दी। पिता के बयान पर तारेगना रेल थाना में यूडी केस दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा गया। रेल पुलिस जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...