शामली, जून 1 -- देर रात्रि एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची शहर कोतवाली पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। गत शुक्रवार देर रात्रि शहर कोतवाली क्षेत्र के बलवा के निकट रेलवे ट्रेक पर एक युवक का शव पडा मिला। संभावना जताई जा रही है कि जनता एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गई है। सूचना पाकर शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर उसकी जेब से मिले कागजात से आधार पर उसकी शिनाख्त 35 वर्षीय सचिन पुत्र श्रीनारायण निवासी रोहतक के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को जानकारी देते हुए शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंचे और उन्होने बताया कि वह गत दिवस घर से बिना ब...