वाराणसी, सितम्बर 2 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। वाराणसी-लोहता रेल रूट पर पैदल दोपहिया फुट ओवरब्रिज के नीचे मंगलवार दोपहर ट्रेन से कटकर रिटायर संविदा रेलकर्मी की मौत हो गई। जीआरपी ने शव को कब्जे में ले लिया। प्राथमकि जांच में आत्महत्या की बात सामने आ रही है। लोहता थाना क्षेत्र के भिटारी गांव निवासी 65 वर्षीय रामजी शर्मा रेलवे के सिग्नल ऐंड टेलीकम्युनिकेशन विभाग में संविदा पर तैनात थे। मंगलवार दोपहर उनका शव पैदल दोपहिया फुट ओवरब्रिज के नीचे मिला। मौके पर आरपीएफ के एसआई रामकंवर कुंडू और जीआरपी के जवान पहुंच गए। शव का सिर धड़ से अलग हो गया था। पहचान होने के बाद रामजी के परिजनों को सूचना दी गई। मौके पर रोते-बिलखते परिजन भी पहुंच गए। जीआरपी मौत की वजह तलाशने में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...