गाजीपुर, अक्टूबर 13 -- सैदपुर। थाना क्षेत्र के माहपुर के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर एक युवक ने अपनी जान दे दी। घटना के बाद हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी भेज दिया। रविवार की रात करीब साढ़े 12 बजे 34 वर्षीय युवक नीला जींस व स्लेटी टीशर्ट पहने पहुंचा और अप लाइन पर आ रही ट्रेन के सामने पटरी पर लेट गया। जिससे ट्रेन उसके सिर व पैर को कुचलते निकल गई और उसकी मौत हो गई। घटना का पता चलने के बाद सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची सैदपुर पुलिस ने शव के शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन उसका पहचान नहीं हो सकी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...