कन्नौज, जनवरी 15 -- कन्नौज। जलालपुर क्षेत्र में गुरूवार की शाम संदिग्ध हालातों में ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। देर शाम तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है।गुरूवार की शाम उत्सर्ग एक्सप्रेस फर्रूखाबाद से कन्नौज होते हुये छपरा जा रही थी। इस दौरान जसोदा से जलालपुर के बीच एक युवक संदिग्ध हालातों में रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया। तभी उधर से तेज गति में गजर रही ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। घटना होते ही चालक ने ट्रेन रोक दी और स्टेशन मास्टर को घटना की जानकारी दी। ट्रेन में सवार यात्री सहित स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। लोगों ने जलालपुर चौकी पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद मौक पर पहुंची चौकी पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुये युवक की तलाशी ली और पहचान करने का प्रया...