गंगापार, नवम्बर 11 -- शंकरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के रानीगंज रेलवे फाटक के पास सोमवार की देर रात एक अज्ञात महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक पर एक महिला का शव देखा, जिसकी उम्र लगभग 45 वर्ष बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची शंकरगढ़ पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए प्रयागराज भेज दिया। पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। फिलहाल शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। घटना की जानकारी रेलवे के कर्मचारियों ने शंकरगढ़ पुलिस को दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...