प्रयागराज, नवम्बर 10 -- काम के लिए शहर आए एक मजदूर की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। हादसा सोमवार सुबह शिवकुटी थानाक्षेत्र में हुआ। साथी मजदूरों की सूचना पर घरवाले मौके पर पहुंचे। नौगीरा मऊआइमा निवासी फूलचंद के दो बेटों में छोटा 24 वर्षीय दीपक गुप्ता मजदूरी करता था। रोज की तरह सोमवार को वह साथी मजदूरों के साथ सरयू एक्सप्रेस से शहर आया। ट्रेन धीमी होने पर लगभग आठ बजे सभी शिवकुटी क्षेत्र में नारायणी आश्रम के पास उतर गए। साथी मजदूर रेलवे लाइन पार कर बाहर निकल गए लेकिन दीपक लघुशंका करने रुक गया। इसी दौरान काशी एक्सप्रेस आ गई और चपेट में आने से कटकर उसकी मौत हो गई। साथी मजदूरों ने दीपक के घरवालों और पुलिस को हादसे की जानकारी दी तो वे मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बड़े भाई सुरेश ने बताया कि दीपक अविवाहित था। प...