प्रयागराज, अप्रैल 24 -- प्रयागराज। धूमनगंज इलाके के बिछली का पुरवा निवासी 60 वर्षीय फूलन देवी ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। धूमनगंज थाना प्रभारी अमर नाथ राय ने बताया कि दो दिन पूर्व मुबारकपुर कोटवा रेलवे ट्रैक के पास अज्ञात महिला का शव मिला था। जिसे मोर्चरी भेज दिया गया था। गुरुवार को परिजनों ने शव की शिनाख्त की। परिजनों से पूछताछ के दौरान पता चला महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। महिला के पति की मौत कुछ वर्ष पहले ही चुकी है। जबकि महिला की कोई संतान नहीं थी। धूमनगंज पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...