काशीपुर, जुलाई 25 -- काशीपुर। शुक्रवार को ट्रेन से कटकर बनवसा निवासी एक वृद्ध की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। शुक्रवार शाम कोतवाली पुलिस को किसी ने सूचना दी कि बाजपुर रोड प्रिया मॉल के पास रेलवे ट्रैक पर एक वृद्ध का शव पड़ा है। इस पर एसएसआई अनिल शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि जिस स्थान पर वृद्ध का शव पड़ा था, वह क्षेत्र रेलवे के तहत आता है। इस कारण घटना की जानकारी जीआरपी को दी गई। मौके पर पहुंची जीआरपी टीम ने शव को कब्जे में लिया। पास एक बैग से आधार कार्ड, पासबुक आदि मिले। शव की शिनाख्त 70 वर्षीय प्रताप सिंह निवासी गोदमी पेंटर फार्म चंदनी बनबसा जिला चम्पावत के रूप में हुई। जीआरपी ने शव मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। जीआरपी प्रभारी तरन्नुम सईद ने बताया कि मृतक के परिजनों क...