संतकबीरनगर, जून 9 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के मुखलिसपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास रविवार को सुबह फुल्की कारोबारी की लाश रेल ट्रैक पर मिली। मृतक की जेब में मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान जालौन जिले के निवासी के रूप में हुई। जालौन जनपद के केलिया थाना क्षेत्र के सामी गांव का रहने वाला जगजोत सिंह (35) पुत्र रघुराज सिंह अपने साले धरम सिंह परिहार के साथ शहर के गांधी नगर मोहल्ले में कमरा लेकर रहता था। दोनों एक साथ शहर में फुल्की बेचते थे। जगजोत के साले धरमसिंह परिहार ने बताया कि जगजोत सिंह शनिवार की रात्रि लगभग 11 बजे के आसपास कमरे से कहीं जाने के लिए कहकर निकला। देर रात तक वह जब कमरे पर नहीं पहुंचा तो उसने मोबाइल पर संपर्क करना चाहा। लेकिन फोन स्विच ऑफ मिला। रविवार सुबह उसे खोजते हुए निकला। इस बीच उसे कोतवाली पुलिस ने घटना से सं...