बिहारशरीफ, जून 25 -- नालंदा रेलवे स्टेशन के पास हुआ हादसा नालंदा, निज संवाददाता। राजगीर-बख्तियारपुर रेलखंड पर नालंदा रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार की शाम श्रमजीवी ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गयी। युवक का सिर, धड़ से कटकर अलग हो गया। मृतक की पहचान पटना जिला के जक्कनपुर-न्यू करबिगहिया मोहल्ला निवासी स्व. रणबहादुर सिंह के 32 वर्षीय पुत्र राहुल रंजन कुमार के रूप में की गयी है। उसके बड़े भाई राकेश रंजन नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी में सहायक के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि भाई उनके साथ ही रहता था। वह मानसिक रूप से बीमार था। मंगलवार की सुबह वह घर से निकला था। उसके बाद उसकी मौत की सूचना मिली। रेल थाना की पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...