मोतिहारी, नवम्बर 10 -- रक्सौल। रक्सौल सीतामढ़ी रेलखंड पर बंगरी नदी के पास एक नवविवाहिता की ट्रेन से कटकर संदिग्ध स्थिति में शनिवार को मौत हो गयी। इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार ने की। उन्होंने बताया कि मृतका की पहचान नोनियाडीह पंचायत निवासी हरेंद्र महतो की 20 वर्षीय पुत्री आरती देवी के रूप में की गयी है। आरती का विवाह इसी वर्ष 5 मई को रक्सौल प्रखंड के लक्ष्मीपुर गांव निवासी रामा महतो के पुत्र से हुआ था। हाल ही में कार्तिक स्नान के दिन उसकी मायके से ससुराल विदाई हुई थी। बताया जा रहा है कि आरती देवी अपने ससुराल लक्ष्मीपुर से मायके नोनियाडीह लौट रही थी। तभी बंगरी नदी के पास ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। लोगों ने घटना की सूचना रेल पुलिस व स्थानीय थाना को दी। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची व शव को बराम...