गाजीपुर, फरवरी 21 -- बात से गुस्सा होकर युवक ट्रेन के सामने कूदा पतार/जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में ट्रेन से कटकर दो युवकों की मौत हो गई। जमानियां थाना क्षेत्र में गड़ही गांव के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला जिसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। वहीं करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र में पतार रेलवे क्रॉसिंग के पास ताजपुर के एक युवक की ट्रेन से कटकर जान चली गई। परिजनों में कोहराम मच गया। पतार संवाद के अनुसार करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के पतार रेलवे क्रॉसिंग के पूर्व तरफ अप रेलवे ट्रैक पर बलिया से दिल्ली जा रही एक्सप्रेस ट्रेन के सामने ताजपुर गांव निवासी 22 वर्षीय सुनील राजभर पुत्र राजेंद्र राजभर कूद गया। मौके पर ही उसकी जान चली गई। सूचना पर करीमुद्दीनपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों से युवक की पहचान कराई। लोगो...