मुजफ्फरपुर, फरवरी 24 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मनियारी के सिलौत डाकघर में पोस्टेड डाकिया राजेश कुमार (45) सहित दो लोगों की सोमवार को विभिन्न रेलखंडों पर ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। पहली घटना मुजफ्फरपुर समस्तीपुर रेलखंड के सिलौत स्टेशन के पास हरिशंकर मनियारी गुमटी पर हुई। यहां सिलौत डाकघर में पोस्टेड डाकिया राजेश कुमार की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। दूसरी घटना मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी रेलखंड के सदातपुर ओवरब्रिज के नीचे रेलवे लाइन क्रास करने में स्थानीय मो. बासू ट्रेन की चपेट में आ गये। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया के बाद परिजनों को सौंप दिया है। हालांकि, मामले में परिजनों ने शिकायत करने से इंकार कर दिया है। डाकिया की मौत मामले में परिजन का बयान नहीं हो सका है। देर रात बयान होने की संभावना है। हरिशंकर मनियारी निवासी म...