फतेहपुर, दिसम्बर 28 -- खागा। शनिवार रात करीब आठ बजे कोतवाली थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। प्रताप सिंह चौहान पुत्र राजाराम निवासी ग्राम सुजानीपुर, थाना खागा शनिवार रात ग्राम लौकियापुर से अपने घर सुजानीपुर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में रेलवे लाइन पार करते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की विधिक कार्यवाही की। कोतवाली प्रभारी आरके पटेल ने बताया कि शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...