गाजीपुर, नवम्बर 14 -- पतार। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के शेरमठ गांव के पास ट्रेन से कटकर बुजुर्ग की मौत हो गई। मौके पर पंहुची पुलिस व स्थानीय लोगों ने मृतक की पहचान 60 वर्षीय विक्रमा यादव निवासी ग्राम जोगा मुसासिब थाना करीमुद्दीनपुर के रूप में की। परिजनों के अनुसार विक्रमा यादव दोपहर को खाना खाकर घर से निकले हुए थे। पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान की। प्रभारी थानाध्यक्ष शैलेश राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...