भागलपुर, जनवरी 30 -- प्रखंड के बलहा निवासी सिट्टा यादव का 16 वर्षीय पुत्र निर्मल कुमार बुधवार की सुबह टहलने के लिए निकला। टहलने के दौरान वह बलहा ढाला के पास पहुंच गया। इसी दौरान ढाला के पास ही निर्मल ट्रेन से टकरा गया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिजन और ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और घटनास्थल से शव को लाया। जीआरपी बिहपुर और भवानीपुर पुलिस को भी सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक दो भाई में बड़ा था। पिता को टेंट के काम में सहयोग करते हुए इंटर परीक्षा पास पिछले साल ही किया था। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...