गाजीपुर, सितम्बर 5 -- दिलदारनगर। स्थानीय रेलवे स्टेशन से करीब एक किलोमीटर पश्चिम दिशा में भक्‍सी रेल फाटक के पास शुक्रवार को रेल पटरी के किनारे 15 वर्षीय किशोरी का शव मिला। पुलिस के पहुंचने से पहले परिजन शव को घर लेकर चले गए। जमानियां थाना क्षेत्र के फुफुआंव गांव निवासी इश्तियाक खां की पुत्री जो मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। भक्सी गांव के पास ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। परिजन गांव ले जाकर शव को गांव के कब्रिस्तान में दफना दिए। थाना निरीक्षक अशोक मिश्र ने बताया कि किशोरी मानसिक रूप से विक्षिप्त थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...