जौनपुर, दिसम्बर 5 -- डोभी, हिन्दुस्तान संवाद। चंदवक थाना क्षेत्र के औड़िहार जौनपुर रेल प्रखंड पर डोभी रेलवे स्टेशन के समीप खालिया खास निवासी 55 वर्षीय बीपत राम की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे वह रेलवे ट्रैक के किनारे से स्टेशन की तरफ जा रहे थे। तभी पीछे से आ रही ट्रेन के हार्न की आवाज को सुनकर घबराकर ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...