पलामू, अगस्त 1 -- मेदिनीनगर/नीलांबर-पीतांबरपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के मेदिनीनगर शहर और रेहला थाना क्षेत्र में गुरुवार को ट्रेन से कटकर एक विद्यार्थी समेत दो लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर मेदिनीनगर में पोस्टमार्टम के लिए लाया है। विद्यार्थी के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है जबकि एक अन्य शव की पहचान नहीं हो सकी है। मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के कांदु मोहल्ला के रामनगर से गुरुवार की सुबह में रेलवे ट्रैक से एक अज्ञात युवक का शव पाया गया है। टीओपी-2 पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। टीओपी-2 प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया में आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। युवक का सिर व धड़ अलग-अलग है। शव की...