फिरोजाबाद, मार्च 29 -- थाना टूंडला क्षेत्र में अज्ञात युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। पुलिस शव के पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है। थाना टूण्डला क्षेत्र के गाँव त्रिलोकपुर के समीप गुरुवार की शाम एक अज्ञात युवक की किसी ट्रेन की चपेट में आने से कटकर मौत हो गयी। युवक की मौत की जानकारी होते ही वहां लोगो की भीड़ एकत्रित हो गयी। पता चलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन काफी प्रयासों के बाद भी उसकी पहचान नही हो सकी। पुलिस शव को अज्ञात के रूप में पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लेकर आई, जहां शव को विच्छेदन गृह में रखवा दिया है। पुलिस के अनुसार मृतक की आयु लगभग 35 वर्ष है। पुलिस उसकी पहचान कराने का प्रयास कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...