पलामू, जून 11 -- हैदरनगर। बाजार क्षेत्र हैदरनगर के कोईरियाडीह टोला निवासी स्व. मोती राम के 55 वर्षीय पुत्र रामप्रवेश राम की सोमवार की रात ट्रेन से कटकर घटनास्थल पर ही हो गई है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर हुसैनाबाद के अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। आरपीएफ पोस्ट जपला के सब इंस्पेक्टर कार्तिक झांगनु ने बल के साथ इस घटना का निरीक्षण कर बताया कि डीडीयू रेल मंडल कंट्रोल रुम और हैदरनग़र रेलवे स्टेशन से सूचना उन्हें इस घटना की सूचना मिली कि हैदरनगर हाईस्कूल के समीप रेल फाटक संख्या 51 के पास एक अधेड़ व्यक्ति की ट्रेन के कटने से मौत हो गई है। इसके बाद उन्होंने पहुंचकर आगे की प्रक्रिया कर शव को पोस्मार्टम के लिए भेजवा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...