गाजीपुर, नवम्बर 30 -- पतार। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के ढोढ़ाडीह रेलवे स्टेशन की पूरब तरफ ट्रेन से कटकर अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों से शव को पहचान करने की कोशिश की लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। ढोढ़ाडीह रेलवे स्टेशन के पूरब तरफ रेलवे ट्रैक पर अधेड़ व्यक्ति का ट्रेन से कटा हुआ शव देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। रेलवे ट्रैक ट्रेन से कटे हुए व्यक्ति का गार्दन शरीर से अलग हो गया था। कटे हुए व्यक्ति के चेहरे पर बड़ी मूंछ थी। आसपास के लोगों ने शव का पहचान करने की कोशिश की लेकिन पहचान नहीं हो पाया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर गाजीपुर मर्चरी हाउस भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...