गाज़ियाबाद, नवम्बर 29 -- लोनी, संवाददाता। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में शनिवार को दिल्ली से शामली की ओर जा रही ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर शिनाख्त के प्रयास में जुटी है। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र स्थित शिव वाटिका कालोनी के सामने बेहटा हाजीपुर रेलवे स्टेशन के पास शनिवार दोपहर रेलवे लाइन किनारे जा रहे 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की दिल्ली से शामली की ओर जा रही ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। ट्रेन के गार्ड ने हादसे की सूचना नोली रेलवे स्टेशन अधीक्षक को दी। रेलवे स्टेशन अधीक्षक की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के काफी प्रयास किए। शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसीपी अंकुर विहार ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि पुलिस शिनाख्त के प्रयास ...